Delhi MCD Election Result 2022 : पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने दावा किया था कि MCD चुनाव में एकबार फिर से बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी. लेकिन उनका दावा गलत साबित हो गया. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र (East Delhi Lok Sabha Constituency) में 36 वार्ड हैं, इसमें बीजेपी को 22 सीटें मिली हैं, AAP को 11 सीटें और कांग्रेस को 3 सीटें मिलीं.
यह भी पढ़ें: MCD Election Result: केजरीवाल जीत गए MCD चुनाव...लेकिन डराने लगा है वोट शेयर का गणित
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भी बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा. भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी यहां से सांसद हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में कुल 41 वार्ड हैं. यहां AAP को 19 सीटें मिलीं, बीजेपी को 16, कांग्रेस को 4 सीट और अन्य के खाते में 2 सीटें.