Delhi MCD Election Results: दिल्ली BJP के फायर ब्रांड नेता और वेस्ट दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma, Lok Sabha MP from West Delhi) अपनी पार्टी के लिए MCD चुनाव में कुछ नहीं कर पाए. बीजेपी को यहां करारी हार मिली है. ईस्ट दिल्ली में 38 वार्ड हैं. जिनमें से अकेले आम आदमी पार्टी (AAP) को 24 सीटें मिलीं, बीजेपी को सिर्फ 14 सीट और कांग्रेस ने यहां खाता भी नहीं खोला.
यह भी पढ़ें: MCD Election Result: केजरीवाल जीत गए MCD चुनाव...लेकिन डराने लगा है वोट शेयर का गणित
नई दिल्ली की लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) के गढ़ में BJP को करारी हार मिली है. यहां कुल 25 वार्ड हैं. यहां आम आदमी पार्टी को 19 सीटें मिलीं और बीजेपी 6 सीटों पर सिमट गई.