Meghalaya Assembly Election: मेघालय विधानसभा चुनाव में BJP सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (Conrad K Sangma) के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व उग्रवादी नेता बर्नार्ड एन मराक (Bernard N Marak) को टिकट दिया है. बर्नार्ड फिलहाल मेघालय बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं. बर्नार्ड दक्षिण तुरा (South Tura Constituency) से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल बर्नार्ड एन मराक ने 2014 में हथियार डाल दिए थे और एएनवीसी-बी (ANVC-B) उग्रवादी समूह को भंग कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Congress Slam TMC: अडानी मुद्दे पर विपक्ष एकजुट नहीं! कांग्रेस ने ममता की चुप्पी पर उठाए सवाल
बता दें त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नगालैंड (Nagaland and Tripura) में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे 2 मार्च को आएंगे.