Meghalaya-Nagaland Elections: नॉर्थ ईस्ट के दो राज्यों मेघालय और नागालैंड में सोमवार को वोटिंग के बाद 2 मार्च को त्रिपुरा के साथ ही नतीजे आएंगे. दोनों ही राज्यों में 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है.
MP News: बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला गया, खेलते-खेलते गिर गई थी मासूम
मेघालय में 59 सीटों पर कुल 375 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं जबकि नागालैंड में 184 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. आंकड़े की बात करें तो मेघालय के 375 प्रत्याशियों में से 21 पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. सबसे ज्यादा 50 फीसदी दागी प्रत्याशी गारो नेशनल काउंसिल (GNC) के हैं, जबकि सबसे कम सिर्फ 2 फीसदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. टीएमसी के 5 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं. नागालैंड की बात करें तो 184 में से केवल सात ही यहां दागी प्रत्याशी हैं. इनमें आरपीपी के एकमात्र उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जो दागी हैं. कांग्रेस, बीजेपी एनपीएफ के एक और एनडीपीपी के दो प्रत्याशी दागी हैं.