Meghalaya Assembly Election: मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 37 महिलाओं सहित कुल 379 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल (379 candidates filed nominations) किया है. मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर (Chief Electoral Officer FR Kharkongor) ने ये जानकारी दी. उन्होंने पहले कहा था कि कुल मिलाकर 334 प्रत्याशियों ने पर्चा जमा कराया है.
मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था. सूबे के सीएम कोनराड के संगमा (CM Konrad K Sangma), विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह (Assembly Speaker Metbah Lyngdoh) और विपक्ष के नेता मुकुल संगमा (Mukul sangama) सहित सभी 60 मौजूदा विधायकों ने फिर से चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए. नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और सीएम कोनराड के संगमा वेस्ट गारो हिल्स जिले के दक्षिण तुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमाटीएमसी के टिकट पर सोंगसाक और टिक्रिकिला से चुनाव लड़ रहे हैं.