मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Election Result) में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चुनावों से पहले बीजेपी राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने का दंभ भर रही थी, नतीजों से साफ है कि मेघालय में मोदी मैजिक नहीं चला. ऐसे में बीजेपी की हार की बड़ी वजह जान लेते हैं.
1. मेघालय में बीजेपी की हार का बड़ा कारण उसका एनपीपी के साथ गठबंधन तोड़ना रहा. 2018 के चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी ने एनपीपी (BJP-NPP Alliance) और यूडीपीके को साथ जोड़कर कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था.
2. मेघालय की जनता का मूड भापने में बीजेपी से गलती हुई. बीजेपी को लग रहा था कि मोदी मैजिक के दम पर वो अकेले चुनाव जीत सकती है.
3. बीजेपी की मेघालय में हार की एक बड़ी वजह ये भी रही कि उसके पास राज्य में कोई सीएम कैंडिडेट चेहरा नहीं था.
यहां भी क्लिक करें: Tripura Election Result: त्रिपुरा में राजा प्रद्योत बिक्रम की पार्टी टिपरा मोथा ने किस-किस का खेल बिगाड़ा