Meghalaya Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने शुक्रवार को मेघालय (Meghalaya) की राजधानी शिलॉन्ग में एक रोड शो किया. इसके बाद यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि 'कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है. जिन्हें देश अब स्वीकार करन के लिए तैयार नहीं है. जो निराशा की गर्तमेंडूब चुके हैं. वो आज माला जपते हैं, वो कह रहे हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी. ये निराशा के गर्त में डूबे लोग, ये कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. लेकिन देश कह रहा है. हिंदुस्तान की आवाज कह रही है, हिंदुस्तान का हर कोना कह रहा है, मोदी तेरा कमल खिलेगा ('Modi tera kamal khilega'),
उन्होंने कहा कि 'मेघालय आज फैमिली फर्स्ट की बजाए पीपुल फर्स्ट वाली सरकार चाहता है इसलिए आज 'कमल का फूल' मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है.