राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 22 फरवरी को मेघालय (Meghalaya) में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने सीधा निशाना ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी टीएमसी (TMC) पर साधा. राहुल गांधी ने टीएमसी को बीजेपी (BJP) की सहयोगी पार्टी बताया और दावा किया कि गोवा (Goa) में टीएमसी गई और बीजेपी को उसने फायदा पहुंचाया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब टीएमसी का विचार ये सुनिश्चित करना है कि मेघालय में बीजेपी सत्ता में आए.
ये भी देखें: मायावती ने तैयार किया अखिलेश की हार का रास्ता, साथ होते तो BJP को लगता झटका!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ममता की पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आप सभी टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं.
ये भी देखें: सुप्रीम कोर्ट से भी उद्धव ठाकरे को नहीं मिली राहत! CM शिंदे के पास ही रहेगा 'शिवसेना' और 'धनुष-बाण'