देश में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है, सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 5वें चरण का मतदान चल रहा है. ऐसे में नेताओं का एक दूसरे पर वार पलटवार भी जारी है इसी बीच RJD नेता और बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा है कि ".पिछलें 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने जितने भी वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया...यह चुनाव मुद्दों का चुनाव होना चाहिए था...इस बार जनता ने इनकी विदाई करने का मन बना लिया है..."
वहीं पीएम मोदी लगातर अपनी चुनावी जनसभाओं में मोदी कि गारंटियों का जिक्र करते हुए अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली के मतदान केंद्र पर पहुंचे, बच्चे के साथ मस्ती की और...