Election Results: मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों के लिए वोटों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. यहां पर 174 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. 7 नवंबर को यहां पर मतदान हुआ था. बता दें कि रविवार को चार अन्य राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ ही मिजोरम के भी चुनाव नतीजे आने थे, लेकिन रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होने के नाते यहां की काउंटिंग को सोमवार के लिए टाल दिया गया था.
आपको बता दें कि रविवार को चार राज्यों में वोटों की गिनती हुई, जिसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई तो वहीं तेलंगाना में बीआरएस की हार हो गई. यहां पर कांग्रेस की जीत हुई है.
इसे भी पढ़ें- MP Elections 2023: बीजेपी की प्रचंड जीत और कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को ऐसे समझें
बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में 77.04% मतदान हुआ था. सेरछिप में सबसे ज्यादा 77.78%, तो सियाहा में सबसे कम 52.02% मतदान हुआ। आइजोल में 65.06% वोटिंग हुई। मिजोरम में 2018 के विधानसभा चुनाव में 81.61% वोट पड़े थे. यहां पर मिजो नेशनल फ्रंट, कांग्रेस और जोरम पीपुल्स मूवमेंट के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
यहां पर कुल वोटर की बात करें तो 8.52 लाख वोटर हैं, जिसमें से 4.13 लाख पुरुष वोटर तो वहीं 4.39 लाख महिला मतदाता हैं. वहीं, 50 हजार के लगभग नए मतदाता हैं.