Mizoram Assembly Election: मिजोरम विधानसभा चुनाव में पहली बार जोरम पीपल्स मूवमेंट (ZPM) ने 27 सीटों पर प्रचंड जीत पाकर पूर्ण बहुमत हालिस कर ली है. चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को 10, बीजेपी को 2 और कांग्रेस के हिस्से 1 सीट आई. CM जोरमथांगा अपनी सरकार बचाने में नाकामयाब रहे. सोमवार देर शाम जोरामथांगा ने राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को अपना इस्तीफा सौंपा.
अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में जेडपीएम के प्रत्याशी लालडुहोमा का नाम सबसे पहले है. बता दें कि मुख्यमंत्री प्रत्याशी लालडुहोमा ने अपने चुनाव क्षेत्र सेरचिप सीट से 2,982 वोटों से जीत हासिल की है.
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, ZPM ने चैलफिल, तवी, आइजोल उत्तर-I, आइजोल उत्तर-II, आइजोल उत्तर-III, आइजोल पूर्व I, आइजोल पूर्व II, आइजोल पश्चिम-I, आइजोल पश्चिम-II, आइजोल पश्चिम-III, आइजोल दक्षिण-I, आइजोल दक्षिण-II, आइजोल दक्षिण-III, लेंगटेंग, तुइचांग, चम्फाई उत्तर, चंपई दक्षिण, तुइकुम, ह्रांगतुर्जो, दक्षिण तुइपुई, लुंगलेई उत्तर, लुंगलेई पूर्व, लुंगलेई पश्चिम, लुंगलेई दक्षिण, लांग्टलाई पूर्व और सेरछिप में जीत हासिल की.
एमएनएफ ने हाचेक, मामिक, तुइरियाल, सेरलुई, तुइवावल, पूर्वी तुइपुई, पश्चिम तुइपुई, थोरांग और तुइचावंग सीटों पर जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan Election Results: 'राजस्थान के नए CM बन रहे हैं न', अधीर रंजन चौधरी का योगी बालकनाथ से सवाल