Mizoram Assembly Elections: मिजोरम में जेडपीएम ने शानदार जीत दर्ज की है. 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में 27 सीटें जीतकर जेडपीएम को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है. वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सीमित रह गई है. भाजपा के खाते में 2 सीटें आई हैं, जबकि कांग्रेस 1 सीट तक सीमित रह गई है. इस बीच जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मैं कल या परसों राज्यपाल से मिलूंगा. नई सरकार का शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा.'
सेरछिप विधानसभा सीट से जीत के बाद जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और इसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.'