मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (7 नवंबर, 2023) से वोटिंग शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ और मिजोरम से मतदान की शुरुआत होने जा रही है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोटिंग होनी है, कल पहले चरण का मतदान होगा और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर पोलिंग बूथों पर टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
ये भी देखें: Chhattisgarh Election: 60 हजार जवान, हेलीकॉप्टर से निगरानी, पहले चरण की वोटिंग में त्रिस्तरीय सुरक्षा
मिजोरम में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर 3,000 पुलिस कर्मी और 5,400 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मचारी तैनात किए गए है. राज्य चुनाव विभाग के अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश, म्यांमार,असम और त्रिपुरा के साथ राज्य की सीमाओं पर 29 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में पहचाना गया है. बांग्लादेश सीमा के पास तुइचावंग विधानसभा क्षेत्र बो-रगुईसुरी में एक मतदान केंद्र को संवेदनशील के रूप में पहचाना गया है. इसके अलावा ममित जिले के हचेक निर्वाचन क्षेत्र में 8, डम्पा निर्वाचन क्षेत्र में 3 और ममित निर्वाचन क्षेत्र में 2 मतदान केंद्र संवेदनशील क्षेत्रों में से हैं.
आपको बता दें कि मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर मंगलवार को वोटिंग होने वाली है. जिसके नतीजे 3 दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे.