Mizoram Election 2023: मिजोरम में चर्चों ने 7 नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती की तारीख बदलने के लिए दैवीय हस्तक्षेप की मांग करते हुए प्रार्थनाएं कीं. चर्च के एक लीडर ने रविवार को यह जानकारी दी है. बता दें कि तीन दिसंबर के दिन रविवार है और ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम में इस दिन चर्च में कार्यक्रम होते हैं. इसी वजह से राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, नागरिक समाज संगठनों और अन्य संगठनों ने चुनाव आयोग से मतगणना की तारीख बदलने का अनुरोध किया था.
शनिवार को 15 प्रमुख चर्चों के समूह मिजोरम कोहरान ह्रुएतुते समिति (एमकेएचसी) ने चर्चों से भगवान से मदद लेने के लिए शनिवार की रात या रविवार को चर्च सेवा के दौरान प्रार्थना आयोजित करने का आग्रह किया था ताकि रविवार को मतगणना न हो. चर्च के लीडर ने कहा कि कुछ चर्चों में शनिवार रात को प्रार्थनाएं हुईं जबकि अन्य में रविवार को प्रार्थनाएं होंगी.
बता दें कि आयोग अपने फैसले पर कायम है और कहा कि मतगणना में आम लोग शामिल नहीं होते हैं और उस दिन वे अपनी इच्छानुसार कार्य करने के लिए स्वतंत्र है. इलेक्शन कमीशन ने पांचों चुनावी राज्य मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के लिए मतगणना का दिन तीन दिसंबर निर्धारित किया है.
Telangana Election 2023: 'राहुल गांधी को अमेठी छोड़कर भागना पड़ा केरल', पीएम मोदी ने कसा तंज