Mizoram Exit Polls: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले इन पांचों राज्यों के चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. गुरुवार को मिजोरम चुनाव के सभी एग्जिट पोल के नतीजे जारी हुए.
- ABP-C वोटर के एग्जिट पोल के अनुमान में JPM को 15-25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, सत्ताधारी MNF को 15-21 सीटें मिलने के आसार हैं. कांग्रेस को 2-8 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 0-5 सीटें जा सकती हैं.
-टाइम्स नाऊ-ETG के एग्जिट पोल के मुताबिक, ZPM को 10-14 सीटें मिलती दिख रही हैं. MNF को 14-18 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस को 14-18 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 0-1 सीटें जा सकती हैं.
- रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज के एग्जिट पोल में MNF को 17 से 22 सीटें, ZPM को 7 से 12 सीटें, कांग्रेस को 7 से 10 सीटें और बीजेपी को 1 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
India Today Axis My India Exit Poll: मिजोरम मे कुल 40 सीट हैं. यहां सत्ताधारी दल का सफाया होता दिख रहा है. सीएम जोरमथंगा की पार्टी MNF पार्टी को 3-7 सीट मिलती दिख रही है. वहीं नई पार्टी ZPM को बंपर बढ़त के साथ 28-35 सीट मिल सकती हैं. यहां बीजेपी को 0-2, कांग्रेस को 2-4 सीट मिल सकती हैं.