Morning News Brief: गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे दिल्ली सर्विसेज बिल. नूंह में ट्रायल बेसिस पर आज से खुलेंगे बैंक-एटीएम और क्या राहुल गांधी की सदस्यता होगी बहाल? देखिए, आज की बड़ी खबरें.
1. राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सर्विसेज बिल
गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सर्विसेज बिल पेश करेंगे. यह विधेयक लोकसभा में 3 अगस्त को पारित हो गया था. इसके जरिए केंद्र सरकार उस अध्यादेश को कानून बनाना चाहती है, जिसमें दिल्ली में अफसरों की पोस्टिंग या ट्रांसफर का अधिकार एलजी के पास होगा.
2. चंद्रयान-3 ने ली चांद की पहली तस्वीर
चंद्रयान-3 की ली गई चांद की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. इनमें बाईं ओर गोल्डेन कलर का चंद्रयान-3 का सोलर पैनल नजर आ रहा है और सामने चंद्रमा की सतह पर मौजूद गड्ढे दिखाई दे रहे हैं.
3. नूंह में ट्रायल बेसिस पर खुलेंगे बैंक और एटीएम
सांप्रदायिक हिंसा और तनाव के बाद हरियाणा के नूंह में बैंक और एटीएम आज से ट्रायल बेसिस पर खुलेंगे. आम लोगों के लिए बैंक का कामकाज सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा और एटीएम 3 बजे तक खुले रहेंगे.
4. मणिपुर हिंसा: सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. अदालत ने राज्य के DGP को कोर्ट में हाजिर होकर हिंसा रोकने को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा है.
5. बहाल होगी राहुल गांधी की सदस्यता?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने को लेकर आज बड़ा अपडेट आ सकता है. कांग्रेस ने इस बारे में दो चिट्ठियां लोकसभा में सौंपी हैं.
6. लोकसभा में पेश होगा डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव आज लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए डिजिटल डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल- 2023 पेश करेंगे. इस बिल के जरिए सरकार सोशल मीडिया कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाना चाहती है.
7. ज्ञानवापी सर्वे का चौथा दिन
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का आज चौथा दिन है. सावन के सोमवार के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सर्वे 10 बजे शुरू होगा.
8. हल्द्वानी अतिक्रमण मामले में SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में अतिक्रमण मामले में भी सुनवाई करेगा. इससे पहले शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी थी, जिसमें रेलवे की 29 एकड़ जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण को ढहाने को कहा गया था.
9. कश्मीर: सेना ने पुंछ में की घुसपैठ की कोशिश नाकाम
भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
10. मोरक्को में बड़ा हादसा, 24 लोगों की मौत
मोरक्को में देर रात एक तेज रफ्तार बस खाई में जा गिरी जिसमें 24 लोगों की मौत और कइयों के घायल होने की ख़बर है. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस को हेलिकॉप्टर की भी मदद लेनी पड़ी.