मध्य प्रदेश के सतना में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को निशाना बनाकर उनपर हमला बोला.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "कांग्रेस वह पार्टी है जिसने आजादी के बाद जातीय जनगणना नहीं कराई."
अखिलेश बोले कि, "लोकसभा में जब तमाम दल जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे तब कांग्रेस ने जातीय जनगणना नहीं कराई, आज वे ऐसा क्यों कराना चाहते हैं?"
अखिलेश ने कहा कि, "ऐसा करने के पीछे एक ही वजह है और वो ये है कि वे जानते हैं कि उनका पारंपरिक वोटबैंक उनके पास नहीं है."
बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है और वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसी कड़ी में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं.
Election Commission ने राजनीतिक दलों से मांगी इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले चंदे की जानकारी