Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.11 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 5 बजे तक 67 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग के फाइनल आंकड़े अभी चुनाव आयोग ने जारी नहीं किए हैं, इसलिए आंकड़ों में बदलाव हो सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान हुआ.
शुक्रवार को हुए मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे. दोनों ही राज्यों के ज्यादातर इलाकों में मतदान शांति पूर्व संपन्न हो गया. हालांकि कुछ इलाकों से हिंसा की खबरें आई, लेकिन प्रशासन ने जल्दी ही हालात पर काबू पा लिया.
MP Election 2023: राजनगर में दो गुटों की झड़प में कांग्रेस उम्मीदवार के करीबी की मौत