Assembly Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिल रही जीत और कांग्रेस की हार पर कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं. आज विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे. मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं.'
कमलनाथ ने कहा कि 'मुझे ये विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी पर भरोसा किया है. बीजेपी उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगी. जनता ने जो विश्वास बीजेपी पर जताया है, भाजपा उस पर खड़े उतरेगी. मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर विश्वास करता हूं. हम इस पर विचार करेंगे कि हममें क्या कमियां थी.'
इसे भी पढ़ें- Assembly Election Results: 'विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं जनादेश', कांग्रेस की चुनावी हार पर बोले राहुल
बता दें कि एमपी में बीजेपी के तीन बड़े चेहरे शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र तोमर और कैलाश विजयवर्गीय जीत गए हैं. मतगणना में इस समय बीजेपी के हिस्से 166 सीट तो वहीं कांग्रेस के हिस्से 63 सीट आई है.