कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, "राजा महाराजा भी बिकते हैं." दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने के मुद्दे पर कहा कि, कुछ राजा-महाराजा भी बिक गए लेकिन कुछ वफादार कांग्रेस नेताओं ने कभी भी अपना जमीर नहीं बेचा.
दिग्विजय सिंह बोले कि, "नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपनों के सौदागर हैं और बीजेपी में हर चीज की कीमत है."
श्योपुर में कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन के दौरान बाबा रामदेव को भी ठग बताया. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने अन्य बीजेपी नेताओं पर भी वार किया.