Assembly Elections Result 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Assembly Elections Results) में वोटों की गिनती जारी है. चारों राज्यों की तस्वीर भी साफ होने लगी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी दो तिहाई बहुमत और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े के पार है, जबकि छत्तीसगढ़ में बढ़त लेने के बाद कांग्रेस फिर अधर में फंसती नज़र आ रही है. छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी के आंकड़े को पार गई है. बेशक, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती नज़र आ रही है. कांग्रेस की तीन राज्यों में हार के बाद 'INDIA' गठबंधन के नेता भी कांग्रेस पर हमलावर होते नज़र आ रहे हैं 'INDIA' गठबंधन भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव निखिल मंडल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'I.N.D.I.A गठबंधन को अब आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के अनुसार चलना चाहिए. कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त होने की वजह से इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी. अब तो कांग्रेस चुनाव भी लड़ ली, रिजल्ट भी सामने है. याद रहे नीतीश कुमार जी इंडिया गठबंधन के सूत्रधार है और वही इस नैया को पार करा सकते है'.