राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Assembly Elections Results) में वोटों की गिनती जारी है. चारों राज्यों की तस्वीर भी साफ होने लगी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी दो तिहाई बहुमत और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े के पार है, जबकि छत्तीसगढ़ में बढ़त लेने के बाद कांग्रेस फिर अधर में फंसती नज़र आ रही है. छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी के आंकड़े को पार गई है. बेशक, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती नज़र आ रही है. इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद स्मृति ईरानी का बयान आया है.
स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर जनता ने जो भरोसा दिखाया है, भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते हम जनता के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हैं".