Indore: इंदौर 4 विधानसभा से बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ और उनके साथियों ने कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई की है
इसके खिलाफ कांग्रेस नेता केके मिश्रा और सुरजीत चड्ढा इंदौर थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस से एकलव्य गौड़ और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. इसके बाद एकलव्य गौड़ पर केस दर्ज कर लिया गया.
मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एकलव्य गौड और उसके समर्थक दो युवकों की पिटाई करते नजर आ रहा है. वीडियो में एक- दो पुलिसवाले भी हैं लेकिन वो असहाय दिख रहे हैं