मध्य प्रदेश में वोटिंग के दौरान वोटर्स का उत्साह देखने को मिल रहा है.
भोपाल के एक मतदान केंद्र का वीडियो सामने आया है जहां वोट डालने पहुंचे लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं एक अन्य वीडियो सीधी के एक मतदान केंद्र का है जहां मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतार दिखाई दे रही है.
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी वोटर्स से भारी संख्या में मतदान की अपील की है.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सभी मतदाताओं से राज्य के विकास के लिए भाजपा को वोट देने का अनुरोध किया. इस बीच कांग्रेस नेता भी लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सुरक्षा चाक-चौबंद, एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर तैनात