Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. इससे पहले राज्य में चुनाव आयोग बुजुर्गों के लिए एक खास सुविधा प्रदान करने जा रहा है. इस खास सुविधा के तहत देवास जिला में 127 पोलिंग पार्टी घर-घर जा कर मतदान करवाएंगे.
खास बात यह है कि यह सुविधा 80 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को मिलेगी. उनके साथ दिव्यांग वोर्टस भी घर से मतदान की सुविधा का लाभ लेंगे. 127 पोलिंग पार्टी के हर ग्रुप में 6 सदस्य शामिल होंगे.
घर से मतदान की प्रक्रिया जिला में सोमवार से शुरु की जाएगी. बता दें कि चुनवा आयोग की ओर से इसके लिए पहले ही फार्म भरवाएं गए थे जिसके बाद देवास में कुल 2165 लोगों ने 'वोट फ्रॉम होम' की सुविधा की मांग की है. (edited)