Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, शुक्रवार को विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए वोटिंग (Voting) होंगे. निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कई कोशिश कर रहे है.
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल के रूप में 400 वर्ग फीट की मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई और लोगों को मतदान करने का संदेश दिया गया.
आपको बता दें कि मतदान को बढ़ाने के लिए बनाई गई रंगोली करीब 400 वर्ग फीट की थी, जो 4 घंटे बनी है और इसे बनाने में 40 किलो रंगों का यूज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Tunnel Collapse: दुर्घटनास्थल पहुंचे केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह, जानिए बड़ा अपडेट
जानकारी के मुताबिक शत प्रतिशत मतदान के लिए बनी रंगोली को भोपाल के पांच स्थानीय कलाकार धर्मेंद्र मेवाड़े, टीनू बाला, ऋषि बाथम, आनंद नंदेश्वर और आशीष कोरसा ने बनाई है.