Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पूरी ताकत के साथ मैदान में है. पहले कांग्रेस के साथ बयानबाजी और फिर अखिलेश (Akhilesh Yadav) के तीखे तेवर ने दोनों पार्टियों के बीच एक खाई पैदा कर दी है. इस बीच अब प्रमुख अखिलेश यादव ने ने जनता से बड़ी अपील की है.
अखिलेश यादव ने रैली को किया संबोधित
दरअसल, अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के ओरछा में मंगलवार को चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सपा प्रमुख ने कहा, "हमने तय किया है कि जीतने के बाद हम लगातार यहां काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election : पीएम मोदी ने महादेव ऐप को बताया कांग्रेस का महाघोटाला
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वह मध्य प्रदेश में सफल हुए तो किसानों को सम्मान दिलाने के लिए काम करेंगे. इस लड़ाई में हमारा साथ दें."