Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने कहा, "रामायण की एक कथा आपको मालूम होगी जहां अहिरावण ने चाल चली और भगवान राम तथा लक्ष्मण का अपहरण कर लिया. छल से दोनों को पाताल लोक लेकर गए और फिर हनुमान जी उन्हें लेने पाताल लोक गए. अहिरावण को हराया फिर भगवान राम और लक्ष्मण को वापस लेकर आए.
रामायण की कथा का मुख्य संदेश
प्रियंका ने कहा कि इस कथा का एक मुख्य संदेश है कि जब अन्याय होता है तो उससे हमें लड़ना है. 2018 में आपने एक सरकार चुनी और जिस तरह से अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण के साथ छल किया उसी तरह से आपके साथ हुआ है. कुछ बहरूपियों ने चल-कपट करके आप की सरकार का अपहरण किया. आज अगर आप हनुमान जी की तरह नहीं बनेंगे और अपने लिए नहीं लड़ेंगे तो कौन करेगा? "
कांग्रेस महासचिव ने किया 2018 के चुनाव की घटना का जिक्र
प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में रामायण की अहिरावण कथा का जिक्र किया. इसके साथ उन्होंने कहा कि इसका एक मुख्य संदेश है कि जब अन्याय होता है तो उससे हमें लड़ना है. 2018 में आपने एक सरकार चुनी और जिस तरह से अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण के साथ छल किया उसी तरह से आपके साथ हुआ है. कुछ बहरूपियों ने चल-कपट करके आप की सरकार का अपहरण किया. आज अगर आप हनुमान जी की तरह नहीं बनेंगे और अपने लिए नहीं लड़ेंगे तो कौन करेगा? "
ये भी पढ़ें: PM Modi ने MP में कांग्रेस पर साधा निशाना बोले 'छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी है और राजस्थान में लाल डायरी है'