Madhya Pradesh Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर बढ़त का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को 140-162 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस को 68-90 सीटों का अनुमान लगाया गया है, जबकि अन्य को 0-3 सीटें दी गई हैं. ये आंकड़ा India Today Axis My India का है.
'जन की बात' एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि भाजपा को 100-123 सीटें और कांग्रेस को 102-125 सीटें मिलेंगी. बड़े पैमाने पर द्विध्रुवीय मुकाबले में सरकार बनाने के लिए प्रत्येक दल को 116 सीटों की आवश्यकता होगी.
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने भाजपा के लिए 118-130 सीटें और कांग्रेस के लिए 97-107 सीटों का अनुमान लगाया है, जो अनिवार्य रूप से मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान के बने रहने की भविष्यवाणी करता है.
वहीं, सी-वोटर ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 113 से 137 सीटें और बीजेपी को 88 से 112 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि 9 से 18 सीट अन्य के खातों में गई है. बता दें कि राज्य में 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई है और बहुमत का आंकड़ा 116 है. विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इसके लिए मतदान 17 नवंबर को हुआ था.