MP Assembly Election: मध्य प्रदेस में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने वोटर्स से PDA को वोट डालने की अपील की है. सपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए आज हो रहे मतदान में आप सभी सम्मानित मतदाता भाइयों एवं बहनों से अपील है कि, संविधान और लोकतंत्र को बचाने व PDA के हक और सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी को वोट दें.'
मध्य प्रदेश में वोटिंग जारी, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमलनाथ मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट डाला. गौरतलब है कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे.