MP Assembly Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव जोरों पर हैं. बड़े नेताओं की रैलियां और रोड शो भी अब तेज हो गए हैं. चुनाव प्रचार के अभियान में महज 14-15 दिन बचे हैं लेकिन प्रचार सामाग्री बेचने वाले दुकान पर अभी तक रौनक नहीं लौटी है. दुकानदारों के चेहरे पर निराशा है.
घट गई चुनाव प्रचार से जुड़ी समाग्री की मांग
दरअसल, चुनाव के दौरान राजनीति पार्टियों की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली सामाग्री की मांग घट गई है. इसे लेकर मध्य प्रदेश में दुकानदार चिंतित हैं. इसकी वजह सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को बताया जा रहा है. चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का प्रचलन तेज हो गया है.
सोशल मीडिया पर उम्मीदवार का ध्यान
चुनाव प्रचार सामाग्री के कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि पिछले चुनावी वर्षों में जो बाजार और मांग थी, वह अब नहीं रही. इस बार चुनाव प्रचार सामाग्री का कारोबार 50 फीसदी तक कम हो गया है. कारोबारी भी मानते हैं कि सोशल मीडिया की वजह से लोगों का ध्यान इन कैंपेन की ओर कम हो रहा है और उम्मीदवार भी इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.