MP Assembly Election: मघ्य प्रेदश में मतदान के बीच पथराव की खबर है. यहां राज्य के मुरैना जिले के मिरघान में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 147-148 पर दो पक्षों के बीच पथराव होने से हिंसा की खबर है. पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थिति अब नियंत्रण में है.
मध्य प्रदेश में वोटिंग जारी, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमलनाथ मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट डाला. गौरतलब है कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे.