MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मनहद गांव में मतदान केंद्र के बाहर पथराव की खबर है.
जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान बीजेपी कैंडिडेट राकेश शुक्ला को मामूली चोटें आईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची चुकी है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में वोटिंग हो रही है. यहां 11 बजे तक 27.62 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इस चुनाव के नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को किया जाएगा.