MP CG Voting : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो रहा है. इसको लेकर मतदान केन्द्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है.
चप्पे चप्पे पर पुलिसबल तैनात हैं. इन दोनों राज्यों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है.
मध्यप्रदेश की बात करें तो राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 5,61,36,229 है, जिसमें 75,304 सर्विस वोटर शामिल हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के अनुसार, राज्य में सामान्य मतदाताओं की संख्या 5,60,60,925 है, जिनमें से 2,88,25,607 पुरुष मतदाता, 2,72,33,945 महिला मतदाता और 1373 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
छत्तीसगढ़ की बात करें तो 17 नवंबर को यहां दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. जिसके तहत 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे
Rajasthan Elections: पीएम मोदी ने बजवाई थाली, हमने दी दवाई- राहुल गांधी