MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव छतरपुर पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने बड़े करीब से देखा है कि गठबंधन को धोखा देने का काम किसी ने किया है तो वो कांग्रेस ने किया है. लोकसभा का चुनाव जब आएगा तो गठबंधन की बात होगी. NDA को हराने का काम PDA की ताकत करेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खबर मिली है कि मध्य प्रदेश में जितने संभाग नहीं हैं भाजपा मुख्यमंत्री पद के उतने प्रत्याशियों को लिए घूम रही है. उन्होंने कहा कि जब कभी भी हम सरकार में आएंगे या हमारे सहयोग से सरकार बनेगी तो सबसे पहले जातियों की गिनती कराएंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.
Madhya Pradesh: चुनाव आया लेकिन रौनक नहीं लाया, MP में दुखी हैं चुनाव सामाग्री बेचने वाले दुकानदार