MP Election 2023: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस को वोट न देने की अपील की. अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है. उन्होंने लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने का सुझाव दिया. बिना नाम लिए कमलनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि जिनकी उम्र 80 साल हो वो कैसे पहचानेंगे.
बता दें कि सपा और कांग्रेस विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों दल मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को होने वाला चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं. इस चुनाव के लिए दोनों दलों में तालमेल नहीं होने को लेकर अखिलेश और कमलनाथ के बीच तनातनी पहले ही सामने आ चुकी है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा सपा के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ने से नाराज अखिलेश ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ ऐसा ही व्यवहार कर सकती है.