MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 'लाडली बहना' और 'पीएम उज्ज्वला' योजना की लाभार्थियों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में गरीब परिवार की लड़कियों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया.
मध्य प्रदेश के लिए भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में गेंहू प्रति क्विंटल 2,700 रुपये और धान प्रति क्विंटल 3,100 रुपये की दर से खरीदने का वादा किया गया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "समय के साथ-साथ संकल्प पत्र की महत्ता धीरे धीरे घटती गई है क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर भुलाने का काम किया है. लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है."