MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "मेरा संकल्प है कि मध्य प्रदेश में हर बहन को लखपति बनाऊंगा. यह मैं कर के रहूंगा. कांग्रेस ने अपने राज में सिर्फ शोषण किया लेकिन हम अपने लोगों को सक्षम बनाएंगे, गरीबी को दूर करेंगे."
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं. सभी सीटों पर एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.