MP Election 2023: मध्य प्रदेश के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में दो गुटों की लड़ाई में कांग्रेस उम्मीदवार के एक सहयोगी की मौत हो गई. राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ झड़पों की सूचना मिली है. छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि शुक्रवार तड़के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में दो नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें सलमान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा ने दावा किया कि सलमान उनका ड्राइवर था.
हालांकि, बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया ने इस घटना को साजिश करार दिया और इसकी न्यायिक जांच की मांग की. बता दें कि इसके अलावा इंदौर जिले के महू क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प में पांच लोग घायल हो गए. वहीं मुरैना जिले के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में झड़प में दो लोग घायल हो गए. दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं.
Telangana Election 2023: 'केसीआर जिस स्कूल में पढ़े वो कांग्रेस ने बनाई', राहुल गांधी का तंज