MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खंडवा में कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश को अपनी पार्टी का ATM बनाना चाहती है. कांग्रेस 10 साल से केंद्र से बाहर है इसलिए हर राज्य को बड़ी लालच भरी नजर से देखती है कि कब मौका मिले और कब खाऊं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए छटपटा रही है.
PM मोदी ने कहा, "जिस राज्य में गलती से भी कांग्रेस की सरकार बनी वहां धड़ाधड़ लूट ही लूट हुई, स्पर्धा चलती है कि मुख्यमंत्री ज्यादा लूटेगा या उपमुख्यमंत्री ज्यादा लूटेगा. कांग्रेस यानी विकास की गाड़ी पर स्थायी विराम लगाना." उन्होंने कहा कि "जहां कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार बनती है वहां क्या हाल होता है यह आप देश भर में देखिए जहां उनकी सरकार बनी है. राजस्थान में साढ़े 4 साल से वे लोग एक-दूसरे को काटने में लगे हैं. कर्नाटक में तो CM को पता नहीं है कि वे कब तक CM रहेंगे. यहां तो अभी-अभी टिकट बंटे हैं लेकिन कपड़ा फाड़ने की स्पर्धा चल रही है."
पीएम ने कहा कि मोदी के लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति है. हमारी सरकार के लिए गरीब कल्याण सबसे बड़ी प्राथमिकता है. भाजपा सरकार के प्रयासों के कारण पिछले पांच वर्षों में देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.