MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच विदेशी राजनयिकों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 14-15 नवंबर को इंदौर का दौरा करेगा. ये प्रतिनिधिमंडल बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान का प्रत्यक्ष अनुभव हासिल करेगा. सत्ताधारी बीजेपी ने इसकी जानकारी दी है. यह कार्यक्रम बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 2021 में पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर शुरू की गई 'भाजपा को जानो' पहल का हिस्सा है.
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग से माइकल रीस, तंजानिया उच्चायोग से बाजिल एम ल्याकिनाना और जापानी दूतावास में द्वितीय सचिव मायुमी त्सुबाकिमोतो प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है.
MP Election 2023: भोपाल में राहुल गांधी बोले- 'BJP ने चोरी करके बनाई है सरकार'