MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को कांग्रेस पार्टी के लिए काला कौआ बताया है. सिंधिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनसे किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के फर्ज़ी सर्टिफिकेट बंटवाए. उन्होंने कहा कि पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "इन्होंने किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्ज़ी सर्टिफिकेट बंटवाए, मेरे हाथ से भी बंटवाए. पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं."
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं. सभी सीटों पर एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.
MP Election 2023: अखिलेश यादव बोले- मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने किया गठबंधन को धोखा देने का काम