MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दतिया की चुनावी सभा में सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि "उन्होने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है. इन्होंने ग्वालियर-चंबल के लोगों से विश्वासघात किया है. आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर आपको धोखा दिया है. आपकी पीठ में छुरा घोंपा. उन्होंने कहा कि PM मोदी ने दुनियाभर के कायरों और गद्दारों को इकट्ठा कर अपनी पार्टी भाजपा में शामिल कर लिया है"
सिंधिया पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा, "वैसे अपने परिवार की परंपरा उन्होंने अच्छे से निभाई है. विश्वासघात तो बहुत से लोगों ने किया है. लेकिन, उन्होंने ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया है. आपके पीठ पर छुरा घोंपा है. बनी बनाई सरकार को गिरा दिया. आपने सरकार बनाई थी.''
प्रियंका ने कहा कि "ऐसी अटकलें हैं कि सिंधिया कांग्रेस में रहते हुए टॉप पोस्ट पाने की उम्मीद कर रहे थे. 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई. लेकिन सीएम पद को लेकर कमलनाथ और सिंधिया के बीच कुछ तय नहीं हो पा रहा था. कमलनाथ सीएम पद के लिए कांग्रेस की पसंद थे. बताया जाता है कि तब राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात कर उन्हें शीर्ष पद छोड़कर बैकसीट लेने के लिए मना लिया था. लेकिन सीएम पद हाथ से जाने की टीस सिंधिया के दिल में रह गई थी".
MP Election 2023: 'डबल इंजन की सरकार से समृद्ध होगा मध्य प्रदेश', CM योगी ने किया वादा