MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम में एक जनसभा को संबोधित किया. चुनावी रैली में सीएम शिवराज ने कहा कि "मध्य प्रदेश बदल गया है. कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस के नेताओं का मध्य प्रदेश से भावनात्मक रिश्ता नहीं है. मैं सरकार नहीं चलाता, मैं परिवार चलाता हूं."
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''सवा साल राज्य में कांग्रेस की सरकार आई और विकास का कोई काम नहीं हुआ. ये लोग विकास नहीं विनाश के लिए आए थे.'' शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''कांग्रेस का विकास में विश्वास ही नहीं है.''
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी होंगे. राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं. फिलहाल यहां शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
MP Assembly Election: बीजेपी ने मध्य प्रदेश जीतने के लिए अपनाया ये फॉर्मूला, NRI की ले रही मदद