MP Election 2023: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रियंका ने कहा कि जाति जनगणना से पता चलेगा कि देश और प्रदेश में कितने दलित, आदिवासी और OBC हैं. जब सरकार के पास यह जानकारी ही नहीं होगी, तो वह लोगों की भागीदारी कैसे तय कर पाएगी. लेकिन जब भी हम कहते हैं जाति जनगणना करवाइए, तो मोदी सरकार चुप हो जाती है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों और किसानों का पैसा छीनकर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है. वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता का पैसा वापस उनकी जेब में डाली रही है. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे काम किए हैं, लोगों के जीवन में खुशहाली लेकर आई है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों के लिए मतदान होना है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. राज्य में विपक्षी कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.
MP Election 2023: अखिलेश यादव का कमलनाथ पर तंज, कहा- 'जिनकी उम्र 80 साल हो वो कैसे...'