MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भोपाल उत्तर से भोपाल मध्य तक रोड शो किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने चोरी करके सरकार बनाई है.
भोपाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि "हमारी(मध्य प्रदेश में) सरकार थी और हमने अच्छा काम शुरू किया था. आपने पिछले चुनाव में भाजपा को नहीं चुना था, आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी, अभी भाजपा की सरकार है लेकिन यह चोरी की सरकार है, यह सरकार चोरी करके बनाई गई है."
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं. राज्य में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी होंगे.