MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राज्य में ओबीसी अफसरों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को 54 अफसर चलाते हैं. जिनमें एक ओबीसी अफसर शामिल है.
100 रुपये में से 33 पैसे का निर्णय ओबीसी अफसर लेते हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बीजेपी के उस दावे पर हमला किया जिसमें मध्य प्रदेश में ओबीसी सरकार होने की बात कही जाती है. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि 100 रुपये में से 33 पैसे का निर्णय ओबीसी अफसर लेते हैं. उन्होंने कहा कि ये कैसी ओबीसी सरकार है.
ओबीसी जनगणना को लेकर राहुल गांधी बड़ा ऐलान
कांग्रेस नेता ने सभा को संबोधित करते हुए ओबीसी जनगणना को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कांग्रेस पूरे देश में ओबीसी जनगणना करवाने का काम करेगी और मध्य प्रदेश में भी सरकार बनते ही ओबीसी जनगणना करने का काम कांग्रेस सरकार करेगी. राहुल गांधी बोले देश में देश में ओबीसी की आबादी करीब 50 फीसदी है. यह देशवासियों को पता चलना चाहिए.