मध्य प्रदेश में शुक्रवार को वोटिंग के दौरान किसी भी इमरजेंसी के लिए एयर सपोर्ट का इंतजाम किया गया है.
वोटिंग के दौरान एयर एम्बुलेंस और दो हेलीकॉफ्टर तैनात रहेंगे.
खबर है कि प्रदेश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाकों में सुरक्षा को मुस्तैद रखने की दिशा में चुनाव आयोग ने एयर सपोर्ट का इंतजाम किया है.
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को विस्तृत जानकारी दी.
इस संबंध में मतदान केंद्रों में बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है और मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई गई है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में शुरू हुई वोटिंग, दिग्गजों के बीच महामुकाबला