कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के रोड शो में शामिल हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि, सिंधिया जी आपके पूर्वजों ने अंग्रेजों से मिलकर देश से गद्दारी की है, हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई है लेकिन गुलामी नहीं की.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि, हम और आप में यही फर्क है कि हमने कांग्रेस का कफन सर से बांध रखा है, तो मौत की परवाह नहीं रहती. जयवर्धन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "हम राव साहब सिंधिया जी से परेशान रहते थे, हम मर्यादा नहीं तोड़ना चाहते थे."
जयवर्धन सिंह बोले कि, आपने हमेशा मारने का काम किया है, कभी बचाने का काम नहीं किया है.