प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने लिखा कि, आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे... विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे.
पीएम ने लिखा कि, "इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं."
छत्तीसगढ़ के वोटर्स से अपील करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है सभी मतदाताओं से निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें... आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में शुरू हुई वोटिंग, दिग्गजों के बीच महामुकाबला